Jaunpur News: जौनपुर में 15 साल पुरानी रंजिश को लेकर पिता और उसके दो बेटों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बदमाशों ने हथौड़े से कूंचकर सभी को मौत के घाट उतारा था.वारदात को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी का डीवीआर भी उखाड़ ले गए. ये जघन्य हत्याकांड जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा हाइवे के पास अंजाम दिया गया. 

जफराबाद थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी 62 वर्षीय लालजी नेवादा हाइवे अंडरपास के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग वर्कशॉप चलाते थे. दोनों बेटे यादवीर और गुड्डू भी दुकान में ही काम करते थे और यहीं सोते भी थे. सोमवार की सुबह आसपास के लोग वर्कशॉप की तरफ से गुजरे तो बाहर खून के निशान दिखाई दिए. भीतर जाकर देखा तो तीनों पिता-पुत्र के खून से सने शव वहां पड़े थे. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो टीम मौके पर पहुंच गई. थोड़ी ही देर में एसपी डॉ. कौस्तुभ कई थानों की फोर्स के साथ वहां पहुंच गए.

Uttarakhand Politics: हरीश रावत के चुनाव न लड़ने पर कांग्रेस-बीजेपी में तू-तू,मैं-मैं, गरमाई सियासत

बुरी तरह से मारे जाने के दिखे निशान शव देखने पर पता चल रहा था कि तीनों को लोहे के किसी भारी हथियार से मारा गया था. सिर और चेहरे पर बुरी तरह से मारे जाने के निशान थे. ट्रिपल मर्डर के बाद बदमाश वहां लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी उखाड़ ले गए. हत्या के बाद मौके पर जुटे परिवार के लोग पुरानी रंजिश में लाल जी और उनके बेटों की हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे थे.

पुलिस टीम ने लोगों से पूछताछ के बाद शव को वहां से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या से नाराज़ परिजन और ग्रामीण ने हाइवे जाम करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने किसी तरह सभी को वहां से हटा दिया. एसपी ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 8 टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.