Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी प्रक्रिया जारी है. वहीं पांच चरण के चुनाव भी संपन्न हो चुके है. वहां छठवें चरण के लिए 25 मई को वोट होना है. जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियो के नेता प्रचार प्रसार में जुटे हुए है. वहीं सीएम योगी ने आज जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर पहुंचे थे.वहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि जो लोग पाकिस्तान का राग अलाप रहे है. उनसे कहेंगे कि 4 जून को बोरिया बिस्तर पैक करो और जाओ पाकिस्तान, पाकिस्तान में जाकर भीख मांगों. 


सीएम योगी ने अपने बयान में यह भी कहा कि विपक्ष पाकिस्तान की बात करता है.वो कहते है उनसे डरो. उन्हें यह नहीं पता है कि भारत दुनिया की पांचवी बड़ी आर्थिक शक्ति है. भारत में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलता है. पाकिस्तान के 23 करोड़ लोग अन्न के मोहताज है और जो लोग भी पाकिस्तान का राग लाप रहे है वो 4 जून को बैग पैक कर पाकिस्तान चले जाए. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष विरासत टैक्स के माध्यम से विपक्ष आपकी संपत्ति को बांग्लादेशी और रोहिंग्या में बाट देगा. विरासत टैक्स कुछ और नहीं औरंगजेब का जजिया कर है. कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा घुसी हुई है.


'एक तरफ रामभक्त तो एक तरफ राम विरोधी'
सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ राम भक्त है जो भारत को दुनिया की एक बड़ी ताकत बनाना चाहते है. दूसरी तरफ राम विरोधी है जो राम का विरोध तो करते ही है. लेकिन राजनीति की इस हद तक गिर जाते है कि भारत की ही विरोध करते है. कांग्रेस के जितने भी पार्टनर हैं, वे दागी दल हैं, भ्रष्ट दल हैं, परिवार के दल हैं. यह पूरा भारत देख रहा है कि किस तरह मोदी जी की नेतृत्व में उन्होंने भारत एक बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर सबके सामने उभरा है.


ये भी पढ़ें: Exclusive: चंद्रभद्र सिंह सोनू के सपा में शामिल होने पर मेनका गांधी ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?