उत्तर प्रदेश के जौनपुर में तेरहवीं में शामिल होने गए एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग तत्काल उसे पास के सामुदायिक केंद्र लेकर गए लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

Continues below advertisement

ये घटना बदलापुर थाना क्षेत्र के बबुरा गांव की है. मृतक की पहचान स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू के रूप में हुई है. मंगलवार की रात छोटू गांव में ही एक तेरहवीं के कार्यक्रम में गया था. भोज के बाद जब वो वापस अपने घर लौट रहा था, तभी किसी का फ़ोन आया और वो बातें करते हुए थोड़ी दूर चला गया. इसी बीच अचानक गोली की आवाज सुनाई दी. 

लौटते वक्त अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली

मौके पर मौजूद लोग जब भागकर वहां पहुंचे तो छोटू नीचे गिरा पड़ा था उसके सिर में गोली में लगी थी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग फौरन उसे अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने जाँच के बाद उस मृत घोषित कर दिया. इस हत्या के बाद पूरे गाँव में सनसनी मच गई है. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. 

Continues below advertisement

हिस्ट्रीशीटर बदमाश था मृतक छोटू

मृतक छोटू बदलापुर थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश था. उस पर बदलापुर व सिंगरामऊ थाने में करीब 20 मुकदमे दर्ज थे. परिजनों ने गाँव के ही दो लोगों पर शक जताते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कराई हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही हैं. 

इस मामले की जाँच के लिए एसपी डॉ कौस्तुभ ने पुलिस की चार टीमों का गठन किया है जो हर पहलू से इसकी जाँच कर रही हैं. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है. 

इनपुट- जावेद अहमद

UP Weather: यूपी में झमाझम बारिश से होगा नए साल का स्वागत! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें आज का मौसम