मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड सिलेब्स के आउटफिट से ही उनके फैंस खास प्रभावित होते हैं। वहीं Janhvi Kapoor ने भले ही एक ही फिल्म की हों, लेकिन वो हमेशा से ही लाइमलाइट में बनी रहती हैं और सोशल मीडियो पर भी काफी एक्टिव रहती है, लेकिन इस बार वो गलत वजह से लाइमलाइट में बनी हुई हैं।

हाल ही में Janhvi Kapoor प्राइस टैग लगे दुपट्टे के साथ दिखीं और सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत इसे देख लिया और इस बात पर जोक्स बनने शुरु हो गए। अपनी Pilates क्लास के बाहर स्पॉट हुईं। उन्होंने मस्टर्ड कलर का कुर्ता और प्लाजो पहना था और साथ में दुपट्टा कैरी किया।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में Janhvi Kapoor को एक दुपट्टे के साथ सलवार सूट पहने देखा जा सकता है, कैमरा उन्हें कार तक फॉलो करता है, एक समय बाद वह मुड़ती हैं और दुपट्टे पर लगा प्राइस टैग दिखाई देता है।

यूजर्स ने दुपट्टे के प्राइस टैग पर खूब कमेंट किए। एक ने लिखा, "टैग.. भूल गई निकालना।"

किसी और ने लिखा, "क्या इसने या फिर इसके स्टाइलिस्ट ने सूट को दुकान से लूटा? इस दुपट्टे में सेंसर वाली चीज जुड़ी है।" एक दूसरे यूजर ने लिखा, "Myntra रिटर्न इसे वापस नहीं लेगा, यदि टैग न लगा हो तो।"

Myntra फैशन ई-कॉमर्स कंपनी की ओर से बुधवार को एक कमेंट पोस्ट किया गया जिसमें लिखा था, "फैग इट, टैग इट, बैग इट। क्लोथ्स रिटर्न विदाउट अ टैग आर गुड एज रैग! वी डोन्ट वॉना ब्रैग, बट इफ यू फॉलो द स्टेप, योर रिटर्न वील बी विदाउट ए स्नैग!"

वर्क फ्रंर्ट की बात करें तो Janhvi Kapoor अपनी आने वाली फिल्‍म 'दोस्‍ताना 2' की तैयारी में लगी हुई है। इस फिल्‍म में वो कार्तिक आर्यन के साथ दिखाई देने वाली है। ये फिल्‍म प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्‍चन और जोन अब्राहम स्‍टारर फिल्‍म 'दोस्‍ताना' का सीक्‍वेल है। इसके अलावा Janhvi Kapoor जल्‍द ही 'गुंजन सक्‍सेना: द करगिल गर्ल' में भी नजर आने वाली हैं।