मुंबई, एजेंसी। अभिनेत्री जाह्नवी कपूर और अभिनेता विजय वर्मा निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' में मुख्य भूमिकाएं निभाएंगे। 'घोस्ट स्टोरीज' नेटफ्लिक्स की 2018 की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' की अगली कड़ी होगी।

फिल्म में चार कहानियां होंगी, जिसके लिये जोया, करण जौहर, दिवाकर बनर्जी और अनुराग कश्यप मिलकर काम करेंगे।चारों फिल्मकार इससे पहले 'लस्ट स्टोरीज' और उससे भी पहले 2013 में आई फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज' में भी काम कर चुके हैं।

जोया के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में 'गली बॉय' में दमदार अभिनय कर चुके विजय नजर आएंगे। साथ ही 2018 में फिल्म 'धड़क' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जाह्नवी पहली बार जोया के साथ काम करती नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। इसका निर्माण आरएसवीपी पिक्चर्स और टाइगर बेबी करेंगे।

जोया के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को 4 भागों में दिखाया जाने वाला है। जोया अख्तर सिर्फ जाह्नवी कपूर वाली फिल्म को शूट करेंगी। जबकि बाकी तीन भाग अनुराग कश्यप, करण जौहर और दिबाकर बनर्जी डायरेक्ट करने वाले है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित किया जाना है।