जालौन: सपा सरकार में मंत्री रहे दयाशंकर वर्मा पर कॉलेज की जमीन कब्जाने का आरोप, खतरे में है बच्चियों की सुरक्षा
प्रधानाचार्य डॉ रविशंकर अग्रवाल ने बताया कि कॉलेज के बगल में पूर्व सदर विधायक दयाशंकर वर्मा का आवास (लॉज) पड़ता है. पूर्व विधायक ने कॉलेज की जमीन पर बने बच्चों के क्रीड़ा स्थल पर कब्जा शुरू कर दिया है. लॉज में कई प्रकार के अराजक तत्व रुकते हैं. भविष्य में कॉलेज में पढ़ने वाली बच्चियों के साथ भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है.

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन की उरई विधानसभा सीट से पूर्व विधायक और सपा सरकार में मंत्री रहे दयाशंकर वर्मा की दबंगई देखने मिली है. सपा के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री पर कॉलेज की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है. मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित श्री गांधी इंटर कॉलेज की जमीन पर कब्जा करने का है. कॉलेज प्रशासन ने प्रेस कांफ्रेंस कर आपत्ति जताई है. कॉलेज प्रशासन ने मांग की है कि जल्द इस मामले की जांच कराकर कब्जे को हटवाया जाए.
बच्चियों के साथ अप्रिय घटना हो सकती है गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ रविशंकर अग्रवाल ने बताया कि कॉलेज के बगल में पूर्व सदर विधायक दयाशंकर वर्मा का आवास (लॉज) पड़ता है. कुछ दिन पहले पूर्व विधायक ने कॉलेज की जगह पर मकान निर्माण की सामग्री रखने की मौखिक अनुमति मांगी थी. आरोप है कि मौका मिलते ही पूर्व विधायक ने कॉलेज की जमीन पर बने बच्चों के क्रीड़ा स्थल पर कब्जा शुरू कर दिया है. आवास और लॉज के पीछे की दीवार पर दरवाजा कर लिया है. लॉज में कई प्रकार के अराजक तत्व रुकते हैं. भविष्य में कॉलेज में पढ़ने वाली बच्चियों के साथ भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है.
अवैध कब्जे को रोका जाए प्रधानाचार्य ने बताया कि जो दरवाजा बनाया गया है वो क्रीड़ा स्थल की ओर खुलता है. उन्होंने ऊपरी मंजिल पर निर्माण के दौरान करीब 4 फिट छज्जा विद्यालय परिसर में बढ़ा लिया है. कॉलेज गेट के अंदर सीमेंट के खंभे लगा दिए हैं. कॉलेज प्रशासन ने मांग उठाई है कि जमीन पर किए जा रहे अवैध कब्जे को रोका जाए.

अखिलेश यादव से करेंगे शिकायत मामलो को लेकर सपा के प्रदेश सचिव और गांधी इंटर कॉलेज में अध्यापक प्रदीप दीक्षित ने बताया कि विधायक जी हमारी गहरी मित्रता रही है लेकिन कॉलेज की एक इंच जमीन भी कब्जा नहीं करने दी जायेगी. जब विधायक से इस पूरे मामले में बात की गई तो विधायक अभद्रता पर उतर आए. दीक्षित ने कहा कि इस पूरे मामले की शिकायत सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी कंरेगे, ऐसे विधायको के कारनामों से सपा की छवि को बट्टा लगाने का काम भी हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
प्रयागराज: कोरोना के बढ़ते मामलों पर हाईकोर्ट ने 5 जिलों के डीएम और पुलिस कप्तानों से मांगा जवाब
बांदा: रोडवेज बस और टेम्पो में हुई आमने-सामने टक्कर, दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की हुई मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















