UP News: यूपी के जालौन (Jalaun) में एक दलित परिवार पर दबंगो का कहर पड़ा है. पीड़ित परिवार को अपनी भतीजी के साथ हुई छेड़खानी का विरोध करना महंगा पड़ गया. पीड़ित परिवार ने छेड़खानी की शिकायत जब थाने में की तो इसकी भनक दबंगों को लगी. इसके बाद तो बाहरी लोग बुलाकर दलित परिवार पर हमला बोल दिया. इस हमले में परिवार के 11 लोग घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.


क्या है मामला?
ये मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के नवलपुरा गांव का हैं. जहां पर एक युवती शौच क्रिया के लिए गई तो गांव के ही रहने वाले कुछ युवकों ने उसकी साथ छेड़खानी कर दी. छेड़खानी का शिकार हुई युवती ने यह बात अपने घर आकर परिजनों को बताई तो परिजनों ने कालपी कोतवाली में इसकी शिकायत की. लेकिन परिजनों के मुताबिक एक दिन बाद दबंग लोगों ने कुछ अज्ञात लोगों के साथ घर में घुसकर लाठी-डंडों और लोहे की रोड से हमला बोल दिया. परिवार के 11 सदस्यों को मारपीट कर घायल कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां घायलों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है.


Corona Vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन में यूपी के नाम बड़ा रिकॉर्ड, 32 करोड़ डोज देने वाला बना पहला राज्य


परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
परिजनों का कहना है कि हमने एक दिन पहले शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. परिवार की 5 महिला और बच्चे सहित 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कालपी कोतवाली क्षेत्र मामला हैं. इसमें एससी-एसटी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिसमें उनका मेडिकल कराया जा चुका है. मारपीट को अंजाम देने वाले 5 लोगों की  गिरफ्तारी की जा चुकी है. सीओ कालपी जांच कर रहे हैं, जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


UP: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रिंग रोड के अधूरे काम को लेकर जताई नाराजगी, कही ये बड़ी बात