Jalaun Crime News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. जिले के गोहन थाना क्षेत्र स्थित कासिमपुर गांव में कुछ दबंगों ने एक युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई की. हैवानियत की हद तब पार हो गई, जब युवक बार-बार पानी मांगता रहा, लेकिन दबंगों ने एक बूंद पानी तक नहीं दिया. मारपीट की यह पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक किसी पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही कुछ दबंगों के निशाने पर आ गया. आरोप है कि दबंगों ने युवक को पकड़कर गांव के बाहर एक पेड़ से बांध दिया और घंटों तक उसे पीटते रहे. युवक मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी. हालत तब और गंभीर हो गई जब पीड़ित की मां मौके पर पहुंची और बेटे को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन दबंगों ने उसे भी भगा दिया. गोहन थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव में हुई इस घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई है.

दबंगों की पिटाई से युवक की हालत गंभीर होने पर ग्रामीणों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों के अनुसार युवक को गंभीर चोटें आई हैं और dehydration (पानी की कमी) के चलते उसकी हालत और बिगड़ गई थी.

वीडियो वायरल होते ही प्रशासन में हड़कंपघटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया. गोहन थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. पीड़ित युवक के परिवार की ओर से थाने में तहरीर दी गई है और FIR दर्ज की जा रही है.

घटना के बाद सहमे ग्रामीणइस घटना के बाद कासिमपुर गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि दबंग पहले भी कई बार गांव में इस तरह की हरकतें कर चुके हैं, लेकिन डर के चलते कोई खुलकर सामने नहीं आता. अब वीडियो वायरल होने के बाद उम्मीद जगी है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, जनपद में अवैध मजार पर चला बुलडोजर