मुजफ्फरनगर, भाषा। घर से भैंस चोरी के आरोप में गिरफ्तार उत्तर प्रदेश जल निगम के कनिष्ठ अभियंता (जेई) को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में सीआरपीसी की धारा 169 (सबूतों के अभाव में आरोपी की रिहाई) के तहत रिपोर्ट दाखिल की है। अदालत ने बाद में जेई अभिषेक कुमार को रिहा करने का आदेश दिया।
बतादें कि अभिषेक को अल्मासपुर गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने पकड़ा था और पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुमार को गिरफ्तार किया गया था। चोरी की गई भैंस भी बरामद कर ली गई थी।
बहरहाल, जल निगम के अधकारियों ने आरोप लगाया कि अभिषेक कुमार पर पुलिस ने गलत मुकदमा दर्ज किया। उन्होंने दावा किया कि मवेशी चोर भैंस चुराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ग्रामीणों के पहुंचने पर भाग गए। चूंकि कुमार वहां से गुजर रहे थे, ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और पिटाई कर दी।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: भैंस चुराने के मामले में जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार, लोगों ने की जमकर धुनाई