लखनऊ: भाजपा उम्मीदवार जय प्रकाश निषाद उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए सोमवार को निर्विरोध चुन लिए गए. राज्य में सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से रिक्त हुई राज्यसभा सीट पर भाजपा के निषाद को निर्विरोध चुना गया. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने न्यूज एजेंसी 'भाषा' को बताया कि निषाद को निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाण पत्र सौंपा. इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.


मनीष दीक्षित ने बताया कि निषाद का निर्विरोध चुना जाना तय था क्योंकि कोई दूसरा उम्मीदवार मैदान में नहीं था. राज्यसभा की ये सीट सपा के वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के कारण रिक्त हुई थी. वर्मा का कार्यकाल चार जुलाई 2022 तक था. बसपा की सरकार में राज्‍य मंत्री रहे निषाद दो साल पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे. पार्टी ने पिछले सप्ताह मंगलवार को उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया था.


भाजपा प्रत्याशी की निर्विरोध जीत तय थी. प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 306 विधायक हैं. उसके बाद सपा के 48, बसपा के 18, अपना दल (सोनेलाल) के 9, कांग्रेस के 7, सुलेहदेव भारतीय समाज पार्टी के 4, 3 निर्दलीय और राष्ट्रीय लोकदल तथा निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल के एक—एक विधायक हैं.


यह भी पढ़ें:



ब्राह्मणों की हत्या को लेकर विधायक देवमणि द्विवेदी ने खोला मोर्चा, योगी सरकार से मांगा जवाब


प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर सीएम योगी ने दिए सख्त आदेश, कहीं न हो पाए भीड़ इकट्ठा