बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में धड़क फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। जाह्नवी कपूर आजकल अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी लाइमलाइट में हैं।
ऐसे में अब क्रिसमस से ठीक पहले जाह्नवी ने एक खास फोटो शेयर की है। जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर क्रिसमस के मौके पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो सैंटा कैप को पहने हुई नजर आ रही हैं।
जाह्नवी कपूर फोटो में काफी क्यूट दिख रही हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने ने लिखा, इस बार क्रिसमस मेरे लिए बहुत अलग है और मुझे खुश होने का एक से अधिक कारण मिले हैं। ये एक सच है।
जाह्नवी कपूर की इस फोटो पर उनके फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और साथ ही लोगों को ये फोटो काफी पसंद आ रही हैं। वहीं, जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंर्ट की बात करें तो वो अब बॉलीवुड के बाद साउथ फिल्मों में भी डेब्यू करने वाली हैं।