Loksabha Election 2024: जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य महाराज आज कानपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का मुख्य मुद्दा सनातन धर्म होगा और 2024 का चुनाव सनातन धर्म के मुद्दे पर होगा. इसके साथ ही एक बार फिर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उनका कहना है कि यह चुनाव धर्म और अधर्म के बीच का चुनाव है, जिसमें बीजेपी को जनता पूर्ण बहुमत से जिताएगी. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि देश में इस साल हो रहे पांच राज्यों को विधानसभा चुनाव भी सनातन धर्म पर ही केंद्रित होंगे.
सनातन धर्म के मुद्दे पर होगा लोकसभा का चुनाव
मीडिया से बातचीत करते हुए स्वामी रामभद्राचार्य ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को मिटाने वाले बयान पर विपक्ष के गठबंधन से किसी भी नेता ने इस बात पर कोई भी आपत्ति या विरोध नहीं किया. स्टालिन की इस सनातन विरोधी बात पर सिर्फ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही इसका सामने आकर विरोध किया. ऐसे में देश में सिर्फ सनातन धर्म को मानने वालों की ही सरकार बनेगी और बननी भी चाहिए.
जाति की राजनीति से देश को होगा नुकसान
वही उन्होंने जाति की राजनीति को बहुत ही गलत बताया है. उनका कहना है कि ये राजनीति देश हित के लिए नहीं है. ऐसी राजनीति देश को पीछे ले जाती है. वहीं चुनाव में राम मंदिर को मुद्दा बनाए जाने की की बात पर उन्होंने कहा कि कोर्ट से निर्णय हमारे पक्ष में आया है, निर्माण कार्य चालू है चुनाव का इससे कोई सरोकार नहीं है.
इसके अलावा जगतगुरू स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने आजकल बच्चों के हिंसात्मक होने को लेकर चिंता व्यक्त की है. उनका कहना है कि 'आजकल के माता-पिता को अपने बच्चो को शुरू से ही धर्म की शिक्षा के साथ उन्हें सही गलत की जानकारी देनी चाहिए, जिसके साथ ही प्रभु श्री राम की कथा सुनानी चाहिए, उसी से पाप और कष्ट दूर होंगे.'
यह भी पढ़ेंः UP Politics: अखिलेश यादव ने ब्रजेश पाठक को कहा 'सर्वेंट' डिप्टी सीएम, बोले- 'इनकी बातों का हम जवाब नहीं देते'