Kanpur News: कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर और करीबियों के ठिकानों पर हुई ईडी की छापेमारी कई सवाल उठ रहे हैं.  इरफान के वकील शिवाकांत ने एक वीडियो जारी कर ईडी पर आरोप लगाया हैं कि ईडी के द्वारा पंचनामा रिपोर्ट और सोशल साइट एक्स पर  ईडी द्वारा किए गए पोस्ट में अंतर हैं. 26 लाख की रिकवरी का जिक्र एक्स की पोस्ट पर और पंचनामा रिपोर्ट में पैसों का जिक्र नहीं हैं. 


कानपुर के समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के घर पर 7 मार्च को ईडी ने छापेमारी की थी. ये जांच 14 घंटों तक इरफान के घर और उनके करीबियों के ठिकानों पर की गई थी. वहीं सोशल साइट एक्स पर विभाग ने एक पोस्ट की हैं. जिसमे इस छापेमारी के दौरान 26 लाख रुपए की बरामदगी का जिक्र किया गया हैं. वहीं इरफान के वकील शिवाकांत दीक्षित ने ईडी की जांच और रिकवरी पर सवाल खड़े कर दिए हैं.


इरफान के वकील ने ईडी पर लगाया आरोप
वकील शिवाकांत दीक्षित ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया की विभाग की जांच और छापेमारी में इरफान के घर या उनके सहयोगियों के ठिकानों से किसी भी प्रकार के नकद पैसों की कोई भी बरामदगी नही हुई हैं. क्योंकि उनके पास ईडी कि ओर से जांच के दौरान बरामदगी की पंचनामा रिपोर्ट मौजूद है और उसमे किसी भी प्रकार से इस जांच में इरफान के कानपुर स्थित घर उनके सहयोगी शौकत, बिल्डर हाजी वसीक, बंबई स्थित इरफान की ससुराल से जांच के दौरान किसी भी नकदी की रिकवरी का जिक्र नहीं किया गया हैं.


वकील शिवाकांत ने जारी वीडियो में कहा है कि विभाग अपनी लिखित रिपोर्ट में ऐसी किसी भी रिकवरी को नहीं दर्शा रही हैं, फिर एक्स पर 26 लाख की रिकवरी की बात इस जांच और कार्यवाही पर संशय पैदा कर रही हैं. वकील का कहना है की इरफान के भाई रिजवान उनके चाचा कमरान सोलंकी के घर से किसी भीं प्रकार की कोई  इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या  कोई दस्तावेज बरामद नही हुए हैं जो पूरी तरह से इन दोनो को क्लीन चिट देते हैं.


'ईडी की पंचनामा और पोस्ट में अंतर'
इरफान के भाई अरशद, फरहान इरफान सोलंकी के घर से भी सिर्फ तीन मोबाइल फोन सीज किए गए हैं तो दूसरी तरफ इरफान के घर से पुराने और बंद पड़े तीन मोबाइलों और कुछ दस्तावेज और रजिस्ट्री के कागज लिए गए हैं और सवाल ये है की आखिर पंचनामा रिपोर्ट में कुछ तो एक्स पर ईडी की तरफ से की गई पोस्ट में अंतर कई सवाल खड़े कर रही है और अब वकील ने ईडी से ये सवाल किए हैं कि आखिर विभाग इस बात की जानकारी दे की ये 26 लाख रुपए किसके हैं और जिसके हैं तो उसका नाम बताए क्योंकि रिपोर्ट में ऐसी किसी रिकवरी का जिक्र नहीं हैं.


ये भी पढ़ें: UP News: गोरखपुर में सीएम योगी ने महिलाओं को बांटी सिलाई मशीन, कहा- 'नए भारत का नया उत्तर प्रदेश'