IRCTC Jyotirlinga Darshan Train: भारत के सभी तीर्थ स्थलों में ज्योर्तिलिंग स्थलों का स्थान खास है. यहां के तीर्थ यात्री अपने जीवन में कुल 12 ज्योर्तिलिंग स्थलों में से अधिक से अधिक के दर्शन कर लेना चाहते हैं. हालांकि अक्सर बजट उनकी इस इच्छा के आड़े आ जाता है. अगर आप भी उनमें से एक हैं जो ज्योर्तिलिंग स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए बढ़िया मौका लेकर आया है. रेलवे ने कल एक ट्रेन लांच की है जिसका नाम है ज्योर्तिलिंग दर्शन ट्रेन. इसके अंतर्गत आप दस दिन की यात्रा के पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.

Continues below advertisement

इन स्थलों पर जा सकते हैं यात्री –

भारत के 12 ज्योर्तिलिंग स्थलों में से ये ट्रेन आपको चार के दर्शन कराएगी जिनके नाम इस प्रकार हैं – महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योर्तिलिंग. इस दस रात और ग्यारह दिन के पैकेज की कीमत 10,395 रुपए प्रति व्यक्ति तय की गई है. इस पैकेज की बुकिंग शुरू हो चुकी है इसलिए अगर आप भी इंट्रेस्टेड हों तो पैकेज बुक करा लें.

Continues below advertisement

ज्यादा डिटेल्स आप यहां से ले सकते हैं- https://www.irctctourism.com/

इस ट्रेन की शुरुआत कल यानि 21 अक्टूबर से प्रयागराज से हुई है.

इन जगहों पर भी कराएंगे सैर –

चार ज्योर्तिलिंग स्थलों के अलावा इस टुअर में यात्रियों को द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर, भेंत द्वारका मंदिर, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम और बड़ौदा में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सैर भी कराई जाएगी.

इन टूरिस्ट प्लेसेस के अलावा, ट्रेन उदयपुर शहर में भी रूकेगी, जहां यात्रियों को सिटी पैलेस और महाराणा प्रताप स्मारक भी दिखाया जाएगा.

इस पैकेज के दौरान यात्रियों को शाकाहारी खाना, जिसमें दिन की तीन मील शामिल हैं, दिया जाएगा. इसके साथ ही यात्रियों के रहने की व्यवस्था धर्मशाला या ऐसे ही स्थानों पर होगी. बाकी किसी भी प्रकार की अतिरिक्त सुविधा के लिए यात्रियों को खुद पैसे खर्च करने होंगे. विस्तार से जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:

Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में सड़क टूटने से 150 रुपए किलो बिक रहा टमाटर, अब तक 64 लोगों की मौत 

Karwa Chauth 2021: इस करवाचौथ पर इन भोजपुरी एक्ट्रेस से लें स्टाइल टिप्स और दिखें कुछ खास