Interim Budget 2024: समाजवादी पार्टी पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत कार्यक्रम चरणबद्ध ढंग से जारी है. रूधौली विधानसभा क्षेत्र के चमनगंज और हर्रैया विधानसभा क्षेत्र के कैथवलिया में आयोजित कार्यक्रम में इंडिया एलायंस के लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि अंतरिम बजट में देश के गरीबों, किसानों, नौजवानों के साथ धोखा हुआ. बीजेपी पूजीपतियों की हितैषी है और विपक्ष विहीन सरकार चलाना चाहती है.


राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि भाजपा की सरकार में लोकतांत्रिक आवाजों को सत्ता के चाबुक से कुचल जा रहा है किन्तु देश के मतदाता मोदी के ई.डी., सीबीआई से डरते नहीं हैं. वक्त आने पर वे अपने मत की ताकत से अहंकारी भाजपा को करारी शिकस्त देंगे. इसके लिये अभी से कमर कस लें. आगामी लोकसभा के चुनाव में मतदाताओं पर लोकतंत्र और संविधान बचाने की बड़ी जिम्मेदारी है.


'जनता सिखाएगी बीजेपी को सबक' 
सपा जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि मंहगाई सिर चढकर बोल रही है. दवाई, पढाई मंहगी हो गयी और थाना, तहसीलों में गरीबों की सुनवाई नहीं हो रही है. नौजवान सरकारी नौकरियों के उम्मीद में अपनी आयु सीमा पूरी करते जा रहे हैं. ऐसे विकट समय में सपा की जीत से ही विकास और विश्वास का द्वार खुलेगा. कहा कि मतदाता अपने अधिकारों के लिये सपा के साथ अन्याय के विरूद्ध मुखर संघर्ष करें.


पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत कार्यक्रम में सपा विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’ के साथ ही सपा के अनेक नेताओं ने कहा कि भाजपा की सरकार हार के भय से डर गई है और दमन पर उतर आयी है किन्तु उनके मंसूबों को मतदाताओं की एकजुटता ध्वस्त कर देगी. बस्ती लोकसभा में सपा गठबंधन की ताकत से जीत का रिकॉर्ड बनायेगी. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते कहा कि बीजेपी विपक्ष विहीन सरकार चलाना चाहती है.


ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case: वाराणसी में जुमे की नमाज पर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च, ACP ने दी ये जानकारी