उन्होंने बताया कि जब पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी, तब जांच में पता चला कि दारोगा ने कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता की है। उन्होंने बताया कि इसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें:
नोएडा में ऑटो वाले की गुंडई, तय किराये से अधिक देने से किया इंकार; तो सवारी को खूब पीटा नोएडा: ट्रक चालक की हत्या करनेवाले 7 बाउंसर गिरफ्तार, मनमाना टोल टैक्स का किया था विरोध
नोएडा, (भाषा)। उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना फेस-3 में तैनात दारोगा द्वारा चोरी की घटना को रफा-दफा करने की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मीडिया प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि डी-145 सेक्टर 122 में रहने वाले राधेश्याम वशिष्ठ के घर में 9 अगस्त की रात को चोरी हो गई थी और इस मामले की सूचना उनके बेटे विकास ने थाना फेस-3 पुलिस को उसी दिन दी और मौके पर उप निरीक्षक प्रेम गिरी जांच करने के लिए गए।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को नहीं दी, तथा पीड़ित द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र व सीसीटीवी फुटेज प्रस्तुत करने के बावजूद दारोगा ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं करवाई, तथा मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया।