Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र में एक पुलिस इंस्पेक्टर ने भाई-बहन के साथ अभद्रता और मारपीट करने का मामला सामने आया है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ. इस मामले में जालौन के पुलिस अधीक्षक (SP) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी इंस्पेक्टर शिवप्रसाद दूबे को निलंबित किया और जांच के आदेश दिए. जांच के दौरान इंस्पेक्टर को दोषी पाया गया.
युवक की बहन के साथ अभद्र व्यवहार किया
यह घटना 10 जुलाई को सुर्खियों में आई. उरई कोतवाली क्षेत्र में इंस्पेक्टर ने कार पीछे करते वक्त बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद इंस्पेक्टर शिव प्रसाद दूबे मौके पर पहुंचे. आरोप है कि इंस्पेक्टर ने बाइक सवार युवक को उठाकर पटक दिया और उसके साथ मारपीट भी की. युवक की बहन के साथ भी अभद्र व्यवहार किया.
वायरल वीडियो के आधार पर लिया एक्शन
पूरी घटना पास के एक सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. इस वीडियो पर लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए. लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश पैदा हुआ. वायरल वीडियो के आधार पर जालौन के पुलिस अधीक्षक (SP) ने तुरंत एक्शन लिया और इंस्पेक्टर दूबे को निलंबित कर दिया.
(SP) ने जांच का पूरा जिम्मा सर्किल ऑफिसर (CO) सदर को सौंपा. जांच में यह साफ हुआ कि इंस्पेक्टर शिवप्रसाद दूबे ने भाई-बहन के साथ अभद्रता और मारपीट की थी. निलंबन के साथ-साथ इंस्पेक्टर शिवप्रसाद दूबे के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है, इस जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.
यह भी पढ़ें -