Sonam Raghuvanshi Arrested: उत्तर प्रदेश स्थित गाजीपुर में मध्य प्रदेश स्थित इंदौर की निवासी सोनम रघुवंशी को राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में पकड़ा है. अब उसकी पहली तस्वीर अस्पताल से सामने आई है. तस्वीर में दिख रहा है कि आरोपी अस्पताल में है. इस संदर्भ में  एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बयान जारी कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोनम रघुवंशी, उम्र करीब 24 साल, वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर काशी ढाबा पर मिली. उसे शुरुआती इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और फिर गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में रखा गया.

उधर, गाजीपुर में जिस ढाबे पर सोनम बरामद हुई उसके मालिक ने भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि रात 1 बजे सोनम ढाबे पर पहुंची थी. फोन मांगकर घर पर बात की और फिर पुलिस आई. उसके बाद पुलिस उसे लेकर गई. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है या नहीं. चूंकि मामला तीन अलग-अलग राज्यों मेघालय, मध्य प्रदेश और यूपी से संबंधित है, इसलिए अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उसे कहां की पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले जाएगी और फिर उसे प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएग.

बता दें सोनम रघुवंशी पति राजा रघुवंशी के साथ इंदौर से शिलांग आई थी, को गाजीपुर मंडली में गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके पति को 2 जून को मेघालय के सोहरा में मृत पाया गया. आईजीपी डाल्टन पी. मारक ने बताया कि सोनम ने कल रात दबाव में आकर आत्मसमर्पण कर दिया, जिससे मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या चार हो गई. एक आरोपी अभी भी फरार है. सोनम को अदालती कार्यवाही के लिए मेघालय वापस लाया जाएगा.'

सोनम के पिता ने क्या कहा?इन सबके बीच सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने कहा कि मेरी बेटी बेकसूर है और पुलिस गलत बयानी कर रही है. इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हुए सोनम रघुवंशी के पिता ने कहा कि मेघालय पुलिस खुद फंस रही है. मेरी बेटी को फंसाया जा रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि मेघालय की पुलिस मनगढ़ंत कहानी बना रही है. हत्या में पुलिस का भी हाथ है. देवी सिंह ने कहा कि मेघालय के मुख्यमंत्री की भी जांच होनी चाहिये. अमित शाह जल्दी से जल्दी सीबीआई जांच कराएं.इंदौर से राजा और सोनम गये थे हमारे बच्चे किसी से फालतू बात नहीं करते थे. अच्छे से दोनों का रिश्ता हुआ था अभी हमारी बच्ची से बात नहीं हुई है. रात के करीब दो बजे भाई गोविंद से बात हुई. ढाबे वाले ने स्टोर रूम में सोनम को रखा और पुलिस को बता दिया. हमारी बेटी निर्दोष है. वहां की पुलिस हत्या करके खत्म करवा देती है.