Sonam Raghuvanshi News: मध्य प्रदेश स्थित इंदौर निवासी सोनम रघुवंशी जब मेघालय के शिलॉन्ग से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बरामद हुई तो सबके जुबान पर एक ही सवाल था कि 1162 किलोमीटर दूर वह कैसे यहां तक पहुंची? अब इस पर बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों की मानें तो सोनम ने गाजीपुर पहुंचने के लिए राज कुशावाहा के साथ तगड़ी प्लानिंग की थी. एक हद तक वह अपनी प्लानिंग में सफल भी रही लेकिन बाद में खेल संभल नहीं पाया.
सोनम और राज का प्लान था कि राजा रघुवंशी की बीवी सोनम गाजीपुर में इस हालत में मिलेगी की उसके साथ लूट हुई है, और पति को मार दिया है. सोनम का प्लान था कि वह लोगों से यह बताएगी कि लुटेरों ने मुझे यहां छोड़ दिया है. सोनम और राज ने प्लान किया था कि इस तरह से मैं परिवार के सामने आऊंगी.
सोनम ने यही बात ढाबे वाले से कही...बता दें यही बात सोनम ने ढाबे वाले से कही भी थी कि उसके साथ लूट हुई है. सूत्रों की मानें तो सोनम के मिलने के बाद शिलॉन्ग में गाजीपुर में दोनों की वीडियो कॉल से बात करवाई गई. सोनम से कहा गया की राज ने हमें सब बता दिया है अब तुम बताओ.
UP Caste Census: यूपी में जनगणना के दौरान आ सकती है चुनौती, ये आंकड़े दर्ज करने में आएगी दिक्कत!
बता दें सोनम के गाजीपुर में मिलने के बाद मेघालय पुलिस की एक टीम सोमवार शाम गाजीपुर पहुंची, जहां रघुवंशी की हत्या की कथित आरोपी उसकी पत्नी सोनम ने गाजीपुर जिले के नंदगंज पुलिस थाना के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था. ट्रांजिट रिमांड की अनुमति के लिए सोनम को रात में गाजीपुर की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया. सूत्रों का कहना है कि सोनम को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है.