Indian Railway Food Booking: ट्रेन से यात्रा करना एक ऐसा अनुभव है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. भारत में सफर करने के लिए, ट्रेनें सबसे पसंदीदा माध्यमों में से एक है. मीडिया में छपी एक खबर के मुताबिक 76 फ़ीसदी से अधिक भारतीय ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं. साफ-सुथरा, पौष्टिक और स्वादिष्ट खाना सफ़र का सबसे जरुरी हिस्सा है और खासकर यह सफर रेल के जरिये हो तो यह और भी यादगार बन जाता है.
ऐसे में अगर आप भारतीय रेलवे से बार-बार सफ़र करते हैं और सफर के दौरान आप ताजा और स्वादिष्ट खाना नहीं मिलता है, तो आईआरसीटीसी के ऑफिसियल ई-केटरिंग पार्टनर्स के जरिये स्वादिष्ट और ताजा खाना मंगवा सकते हैं. आइये हम आपको बताते हैं कि एक बार में अधिकतम 15 लोगों के लिए ट्रेन में खाना कैसे मंगवा सकते हैं. यात्रियों के स्वादिष्ट और ताजा खाने के लिए, भारतीय रेल विभाग ने 300 से अधिक रेस्तरां के साथ हाथ मिलाया है. बस आपको इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- ट्रेन में स्वादिष्ट और ताजा खाना आर्डर करने के आईआरसीटीसी ई-केटरिंग (IRCTC eCatering) के “Food on Track” ऐप के जरिये से खाना आर्डर कर सकते हैं, या फिर आईआरसीटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in पर जाएं.
- दाहिने तरफ पेज के ऊपर कार्नर में "Group Food Booking" पर क्लिक करें.
- अगर आप चाहें तो आप सीधे https://www.ecatering.irctc.co.in/callback पर क्लिक सीधे फ़ूड बुकिंग के पजे पर जा सकते हैं.
- इस पर आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, यात्रियों की संख्या, सफ़र की तारीख, पीएनआर और खाने में वरीयता अगर कोई हो जैसी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें.
- इसके बाद अपनी पसंद की भाषा चुनें, सबमिट दबाएं और आराम से बैठ जाएं, आपको एक अधिकारी से कॉल बैक प्राप्त होगी.
- काल पर आप उपलब्ध खाने के विकल्प में से, अपनी पसंद का खाना चुन कर आपने आर्डर की पुष्टि करें. जिसके बाद आपको खाने के भुगतान के लिए कहा जायेगा.
- ट्रेन में खाने का आर्डर देने वाले यात्री के जरिये जैसे ही भुगतान कर दिया जाता है, यात्री के पसंद के खाने का आर्डर तैयार करने के लिए संबंधित रेस्तरां को सूचित कर दिया जाता है. जिसके बाद यह सीधे आपके बर्थ/सीट पर पहुंच जायेगा.
- अगर आप को यह प्रक्रिया लम्बी और उबाऊ लगती है तो आप आईआरसीटीसी के ई-केटरिंग पर सीधे कॉल कर सकते हैं. इसके लिए आप बस 1323 कॉल करें और अपना आर्डर बुक करवाएं.
यह भी पढ़ें:
Jabalpur News: ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर क्यों बना होता है 'X' का निशान? क्या आप जानते हैं