शाहजहांपुर जिले के कटरी क्षेत्र की 80 महिलाओं को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने बल्ब बनाने के लिए प्रशिक्षित किया है. शाहजहांपुर के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा शाहजहांपुर से शुरू की गई यह पहल अभूतपूर्व है, क्योंकि यह पहल आगे चलकर जब पूरे प्रदेश में फैलेगी तो हमें चीन जैसे देश पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और हमारे यहां की बेरोजगार महिलाएं भी कुटीर उद्योग के रूप में व्यवसाय करके आत्मनिर्भर बनेंगी.

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने शुरू की पहल

 इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘पहले चरण में शाहजहांपुर जिले से यह पहल शुरू की गई है. इसमें डकैतों के लिए कुख्यात रहे गंगा और रामगंगा के कटरी क्षेत्र की 80 महिलाओं का चयन करके लखनऊ के प्रशिक्षक द्वारा उन्हें प्रशिक्षण दिलाया गया है.’’ उन्होंने बताया कि इन महिलाओं को एलईडी बल्ब तथा त्योहारों में प्रयोग होने वाले बल्ब की झालर बनाना सिखाया गया है और इन्हें आर्थिक रूप से मदद भी की गई है.

महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद खरीदेंगी बड़ी कंपनियां

 इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ में कुशल प्रशिक्षक से ट्रेनिंग लेने वाली महिलाएं जो भी उत्पाद तैयार करेंगी, उन्हें बड़ी कंपनियां खरीदेंगी और उन्हें कच्चा माल भी उपलब्ध कराएंगी. अग्रवाल ने बताया कि पहले चरण में इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू करेंगे इसके बाद अन्य प्रदेशों में भी विस्तार किया जाएगा, इस योजना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में मजबूती मिली और इससे मातृ शक्ति, नारी सशक्तिकरण को बल मिलेगा और महिलाएं सशक्त होंगी.

यह भी पढ़ें:

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में 26 अक्टूबर को होने वाली किसान महापंचायत रद्द, जानें किसानों ने क्यों लिया यह फैसला?

UP Board Exams 2022: दसवीं-बारहवीं के परीक्षा में शामिल होंगे 51लाख छात्र, पिछले साल से 5.26 लाख परीक्षार्थी कम