मेरठ: मुजफ्फरनगर से सैकड़ों की तादाद में दिल्ली के लिए कूच कर रहे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मेरठ के सिवाय टोल पहुंच गए हैं जहां पर आज वो रात्रि विश्राम करेंगे और सुबह 9:00 बजे यहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. एबीपी गंगा से खास बातचीत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा आज हमारा काफिला शिवाय टोल पर रात्रि विश्राम करेगा और सुबह 9:00 बजे हम दिल्ली के लिए पुनः कूच करेंगे. वहीं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. सैकड़ों की तादाद में पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ-साथ आरआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है.

मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण से एबीपी गंगा ने खास बातचीत में यह जानने की कोशिश की थी आखिरकार सुरक्षा व्यवस्था किस तरीके की की गई है क्या यहां पर किसानों को रोका जाएगा या इन्हें दिल्ली जाने दिया जाएगा तो उन्होंने कहा किसानों से बातचीत का दौर जारी है, जो कुछ भी निकलकर सामने आएगा उसे हम आगे अवगत कराएंगे.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि वह सरकार से बातचीत के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की भी बातों को सुने और उन बातों को ध्यान में रखकर नए कृषि बिल में संशोधन करे.

आंदोलन कबतक चलेगा, नहीं कहा जा सकता है

एबीपी गंगा ने किसान नेता राकेश टिकैत से सवाल पूछा कि आखिरकार यह आंदोलन कब तक चलेगा तो उन्होंने कहा भविष्य को किसने देखा है, भविष्य की जानकारी किसको है, इसलिए यह आंदोलन कब तक चलेगा, यह कैसे कहा जा सकता है. यानी उनके बयानों से यह संदेश साफ था कि सरकार और प्रशासन अगर उनकी बातों को नहीं मानता है तो किसान आंदोलन कब तक चलेगा यह कुछ कह पाना मुश्किल है. जाम से आम जनता को हो रही परेशानियों पर राकेश टिकैत ने चुप्पी साध ली.

किसान आंदोलन के समर्थन में पश्चिमी यूपी के किसानों ने कई जगह किया प्रदर्शन, चक्का जाम बढ़ती जा रही हैं गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें, अब इस मामले में दर्ज हुई FIR