UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में पहली बार भारतीय वायुसेना ने गंगा एक्सप्रेसवे पर एक ऐतिहासिक और रोमांचक एयर शो का आयोजन किया. इस शो में राफेल, सुखोई-30 एमकेआई, मिराज-2000, मिग-29, जगुआर और सुपर हरक्यूलिस जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों ने आसमान में गर्जना की और अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन किया. यह आयोजन शाहजहांपुर की तहसील जलालाबाद के गांव पीरू के पास गंगा एक्सप्रेसवे पर हुआ.

लोगों ने देखा सेना की ताकत का जीवंत प्रदर्शन

इस एयर शो में हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे, ग्रामीण और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. लोगों ने पहली बार इतने पास से भारतीय वायुसेना के विमानों को उड़ान भरते और करतब दिखाते देखा. शो के दौरान कमेंट्री के माध्यम से हर विमान की भूमिका और ताकत के बारे में लोगों को समझाया गया, जिससे ग्रामीण और बच्चे काफी प्रभावित दिखे.

गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी है खास हवाई पट्टी

गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण यूपी सरकार की सबसे बड़ी अधोसंरचना परियोजनाओं में से एक है. यह एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक करीब 594 किलोमीटर लंबा होगा. इस पर बनी 3.5 किलोमीटर लंबी विशेष हवाई पट्टी को भारतीय वायुसेना के युद्धकालीन और आपातकालीन लैंडिंग के लिए डिजाइन किया गया है. यह हवाई पट्टी न सिर्फ सुरक्षा के लिहाज़ से अहम है, बल्कि आपदा के समय राहत कार्यों के लिए भी कारगर साबित होगी. रात में भी दिखा वायुसेना का जौहर

एयर शो का एक खास हिस्सा रहा “नाइट लैंडिंग शो”. रात 9 बजे से 10 बजे तक हुए इस विशेष कार्यक्रम में वायुसेना ने अंधेरे में भी अपने विमानों की लैंडिंग और उड़ान का प्रदर्शन किया, जो कि उनकी रात्रिकालीन अभियानों की क्षमता को दर्शाता है.

प्रदेश सरकार के मंत्री रहे मौजूद, जताया गर्व

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उनके साथ केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री जे.पी.एस. राठौर, सांसद अरुण सागर, महापौर अर्चना वर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. सभी ने वायुसेना के इस प्रदर्शन को ऐतिहासिक बताया और इसके लिए वायुसेना का आभार जताया.

नवंबर 2025 तक पूरा होगा गंगा एक्सप्रेसवे

सरकार का लक्ष्य है कि यह एक्सप्रेसवे नवंबर 2025 तक पूरी तरह तैयार हो जाए. इसके बन जाने से न सिर्फ प्रदेश में आवागमन और व्यापार को गति मिलेगी, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से भी बड़ी उपलब्धि होगी. यह एयर शो केवल एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि यह साबित करता है कि उत्तर प्रदेश अब विकास, सुरक्षा और सैन्य दृष्टि से देश के सबसे मजबूत राज्यों में शामिल हो चुका है.