UP News: उत्तर प्रदेश स्थित रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. नदवी ने भारत-पाक के संबंध में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बयान पर कहा, 'ज़ाहिर है परमाणु युद्ध तो कोई नहीं चाहेगा. लेकिन हां, भारत ने जो कश्मीर में पिछले 50 साल से दर्द सहा है,उसे कोई और नहीं समझ सकता. चाहे वह अमेरिका हो, रूस हो, चाइना हो या कोई अन्य देश हो.'
सपा सांसद ने कहा कि जो दर्द हम बीते 70 सालों से झेल रहे थे और बार-बार पाकिस्तान को कह रहे थे कि आतंक का रास्ता छोड़ दो लेकिन अफसोस उन्होंने नहीं छोड़ा और फिर आज उन्हें अपना अंजाम भुगतना पड़ रहा है.
नदवी ने कहा, 'हम देश को यह संदेश देना चाहते हैं कि यह साहस दिखाने का समय है, एकता दिखाने का समय है और हमारे बहादुर सैनिकों का समर्थन करने का समय है जो पूरी दृढ़ता के साथ लड़ रहे हैं.' सपा सांसद ने कहा कि सारे नागरिक एक कदम पर खड़े होकर अपनी फौज की बहादुरी और उनके हौसले को सलाम करते हैं.
संभल हिंसा के 3 आरोपियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत, सर्वे के दौरान हुआ था पथरावॉ
यूपी में रेड अलर्टउधर, सीमा पर तनाव और गोलाबारी के कारण उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वाराणसी कमिश्नरेट समेत विभिन्न जिलों के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से मुस्तैद हैं.वाराणसी की बात करें तो यहां काशी विश्वनाथ मंदिर, गोदौलिया, कैण्ट रेलवे स्टेशन, रोडवेज, सिटी स्टेशन, और गोलगड्डा सहित पूरे क्षेत्र में पेट्रोलिंग हुई.
कल रात भारतीय वायु रक्षा द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन्स को रोके जाने पर रक्षा विशेषज्ञ संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि 'भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने कल शानदार प्रदर्शन किया और हमारे देश की रक्षा की. अगर पाकिस्तान ने स्थिति को और खराब किया तो यह एक पूर्ण युद्ध में बदल सकता है. यह पाकिस्तान के लिए बहुत घातक साबित होगा और इसके विघटन का कारण भी बन सकता है. भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ये दुस्साहसिक हरकतें पाकिस्तान के अस्तित्व को ही नष्ट कर सकती हैं. पाकिस्तान के नेताओं को यह बात समझनी चाहिए."