Ayodhya News: यूपी की राम नगरी अयोध्या में इस बार आजादी का जश्न पूरे जोश से मनाने की तैयारी है. इस बार स्वतंत्रता दिवस पर अयोध्या में लगभग आठ हजार मठ-मंदिर में शान से तिरंगा फहराने की तैयारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद प्रदेश सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. पूरे प्रदेश में जगह जगह इसे लेकर तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं श्रीराम की नगरी अयोध्या के मंदिरों पर भी इस बार राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराए जाने की तैयारी की जा रही है.

15 अगस्त को होगा भव्य आयोजनराम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, कनक भवन जैसी पौराणिक और ऐतिहासिक मंदिरों सहित सभी प्रमुख मंदिरों पर इसका भव्य आयोजन 15 अगस्त को होगा. मंदिरों में रह रहे संत-महंत अपने-अपने स्थानों पर शान से तिरंगा फहराने की तैयारी कर रहे हैं. इस दौरान मंदिरों में रह रहे करीब 15 से 20 हजार साधु संत मौजूद होंगे, जो आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन की एक नई मिसाल होगी. सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के पुजारी महंत राजू दास ने बताया कि जहां पर भी सनातन धर्म का मठ मंदिर है, सभी पर तिरंगा झंडा फहराने की अपील संत, महंत, जगद्गुरू शंकराचार्य से हम आह्वान और निवेदन करेंगे.

Noida Land Rate Hike: Noida में महंगी होगी प्रॉपर्टी, नोएडा अथॉरिटी ने जमीन के दाम 20-30 फीसदी बढ़ाए

हर घर फहराया जाएगा तिरंगामहंत ने कहा कि भगवा के साथ-साथ तिरंगा भी हमारा राष्ट्रीय ध्वज है. जब इस राष्ट्रीय उत्सव को मनाने का सरकार ने आह्वान किया है, कि हर घर तिरंगा फहराया जाए, तो यह तिरंगा उत्सव सभी को मनाना चाहिए. हर एक मंदिर में और हनुमानगढ़ी पर भी शान से तिरंगा फहराया जाएगा.

Greater Noida: पुलिस ने कैब लूटने वाले गैंग का किया खुलासा, गाड़ी को काटकर बेचते थे स्पेयर पार्ट्स, 6 गिरफ्तार