India Independence Day 2023 Special: योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पतंजलि योग पीठ (Patanjali Yogpeeth) में झंडा रोहण किया. इस मौके पर पतंजलि योगपीठ में शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इस दौरान कार्यक्रम में आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna), पतंजलि के सभी संन्यासी और बड़ी संख्या में कर्मचारी और विद्यार्थी शामिल रहे. कार्यक्रम में पतंजलि के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. 

 

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को आर्थिक आजादी, शिक्षा आजादी, चिकित्सा आजादी और संस्कृतिक आजादी दिलाने का पतंजलि योगपीठ ने संकल्प लिया है. शिक्षा की आजादी के लिए भारतीय शिक्षा बोर्ड, पतंजलि गुरुकुलम, पतंजलि आचार्य कुलम कार्य करेंगे. बाबा रामदेव ने कहा कि चिकित्सा की आजादी के लिए पतंजलि का संपूर्ण स्वदेशी अभियान समर्पित है. आर्थिक आजादी के लिए स्वदेशी अभियान को और बड़ा किया जाएगा. 

 

स्वदेशी अभियान से मिलेगी आर्थिक आजादी

योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि आर्थिक आजादी के लिए किया जाने वाला स्वदेशी अभियान इतना बड़ा होगा कि देश से विदेशी कंपनियों की आर्थिक लूट और गुलामी का षड्यंत्र खत्म होगा. साथ ही सनातन की संस्कृति गौरव बहुत वैभव को लेकर आगे बढ़ा जाएगा. बाबा रामदेव ने कहा कि कुछ लोग देश के अंदर इस्लाम सर्वप्रिय, ईसाइयत सर्वप्रिय ऐसी बातें कर रहे हैं. कोई कह रहा है मुसलमान सर्वप्रिय है, कोई कह रहा है की है धर्म या जाति सर्वोपरि है. इसमें हमारा कहना है कि राष्ट्र धर्म सर्वोपरि है, राष्ट्रप्रेम सर्वोपरि है, राष्ट्रहित सर्वोपरि है. इस विचार को लेकर पतंजलि आगे बढ़ रही है.

 

स्वाधीनता दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ को तिरंगा रंगों में सजा गया था. पूरे परिसर में नारंगी, सफेद और हरे रंगे के गुब्बारे लगाए थे और चारों तरफ तिरंगा रगों से सजाया गया था. इस मौके पर पंतजलि योगपीठ में शिक्षा ग्रहण करने वाले छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए और नृत्य कार्यक्रम भी किया.