PM Modi Targetted Akhilesh Yadav: आजादी की 75 साल पूरे होने पर देशभर में अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लाल किले की प्राचीर से परिवारवाद और भाई-भतीजावाद को लेकर निशाना साधा और बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को निशाना बनाया. पीएम मोदी ने भाई-भतीजावाद देश की सबसे बड़ी समस्या बताया और कहा कि इसकी वजह से युवाओं में कुंठा बढ़ती है जो देश की तरक्की के लिए सही नहीं है. पीएम ने परिवारवाद के खिलाफ मुहिम में लोगों से उनका साथ देने की अपील की. 


लाल किले से परिवारवाद पर साधा निशाना


लाल किले से दिए गए संबोधन में पीएम मोदी ने भाई-भतीजावाद और परिवारवाद को लेकर हमला किया. उन्होंने राजनीति में क्षेत्र की ये बुराई अब देश की तमाम संस्थाओं में भी घर कर गई है. इसकी वजह से देश के टैलेंट को नुकसान होता है. जो योग्य होते हैं वो परिवारवाद की वजह से पिछड़ जाते हैं, जिससे उनमें कुंठा आ जाती है. पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में परिवारवाद ने देश के सामर्थ्य से सबसे ज्यादा अन्याय किया है. ये राजनीति परिवार की भलाई के लिए होती है उसे देश से कोई लेना देना नहीं होता. 



लोगों से साथ देने की अपील


पीएम मोदी ने लोगों से परिवारवाद के खिलाफ एकजुट होने के लिए भी आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मैं लालकिले की प्राचीर से देशवासियों से कहना चाहता हूं कि देश की राजनीति और तमाम संस्थाओं के शुद्धिकरण के लिए देश को परिवारवादी मानसिकता से मुक्ति दिलाकर योग्यता के आधार पर देश को आगे ले जाना होगा. उन्होंने कहा कि मैं भाई-भतीजावाद के खिलाफ आपका साथ चाहता हूं. परिवारवादी राजनीति के खिलाफ आपका साथ चाहता हूं और इसे मैं अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी मानता हूं. 


ये भी पढ़ें-