Firozabad Crime News: फिरोजाबाद में महिला को बचाने गई पुलिस की टीम के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. ये घटना थाना लाइन क्षेत्र के गांव कुर्री कूपा की है. जहां 20 मार्च को एक शख्स ने सूचना दी कि उसकी बहन के साथ उसके ससुराल वाले मारपीट कर रहे हैं. इस खबर के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ससुराल पक्ष ने गांववालों को इकट्ठा कर लिया और एक सिपाही की पिस्टल और कारतूस भी छीन लिया. पुलिस ने इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस टीम के साथ अभद्रता
खबर के मुताबिक फिरोजाबाद के कुर्री कूपा गांव में एक महिला के साथ उसके ससुराल वालों ने मारपीट की. जिसके बाद महिला के भाई ने पुलिस को खबर दी कि उसके ससुरालवाले बहन के साथ मारपीट कर रहे है. ये खबर मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई. इससे पहले ससुरालवालों ने गांव के लोगों को इकट्ठा कर लिया. इससे पहले कि पुलिस कुछ कर पाती ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और पुलिस के साथ कहासुनी शुरू कर दी. इसी दौरान उन्होंने एक पुलिसकर्मी कुलदीप की 9mm की पिस्टल और एक कारतूस भी छीन लिया.
पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया
इस मामले में पुलिस तीसरे दिन भी पिस्टल को बरामद नहीं कर पाई थी. ऐसे में अपनी पिस्टल वापस लाना पुलिस के लिए नाक का सवाल बन गया था. जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी. ऐसे में बुधवार को पुलिस के बड़ी कामयाबी मिली और उन्होंने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से सिपाही कुलदीप का ड्राइविंग लाइसेंस और उससे छीन रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं.
घटना पर पुलिस ने दी ये जानकारी
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि इसमें 4 थानों की पुलिस,एसओजी की टीम, 3 सीओ, पुलिस अधीक्षक के आदेश पर काम कर रहे थे, जिन्होंने 8 लोगों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेज दिया था, लेकिन आज तीन अभियुक्तों की निशानदेही पर पिस्टल कारतूस व अन्य सामान बरामद हुआ है, अब तक 11अभियुक्त इस घटना में जेल भेजे जा चुके है.