गाजियाबादः देशभर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रशासन ने जिले में 10 मई तक धारा 144 लागू करने का निर्णय लिया है. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी आने के बाद राजधानी भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.


गाजियाबाद में 10 मई तक धारा 144 लागू 


बुधवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ये आदेश दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्रों में लोगों को एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी. पांडेय ने कहा कि होली पर भी प्रतिबंध जारी रहेंगे.


देशभर में बढ़े कोरोना मरीज


फिलहाल अभी तक देशभर में अभी तक 1 करोड़ 14 लाख 73 हजार 946 से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. वहीं इनमें से तकरीबन 1 करोड़ 10 लाख 60 हजार 951 से ज्यादा लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. फिलहाल कोरोना संक्रमण से देशभर में 1 लाख 59 हजार 249 लोगों की मौत हुई है. वर्तमान में देशभर में 2 लाख 53 हजार 746 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है.


लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन


बता दें कि, देशभर में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से हुई है. राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण के 61वें दिन 17 मार्च की शाम 7 बजे तक कुल 14 लाख 3 हजार 208 वैक्सीन की खुराक दी गई. जिनमें से 12 लाख 10 हजार 498 लाभार्थियों को पहली खुराक के लिए टीका लगाया गया था और 1 लाख 92 हजार 710 हैल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्करों को टीके की दूसरी खुराक दी गई.


इसे भी पढ़ेंः
जब दो-तीन किलोमीटर पटरी पर उल्टी दौड़ी नई दिल्ली-टनकपुर ट्रेन, करीब 70 यात्री थे सवार


कमल हासन की पार्टी एमएनएम के कोषाध्यक्ष की संपत्तियों पर पड़े आयकर विभाग के छापे