Milkipur By Election: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री योगी का नाम लिए बिना ही उनके ऊपर हमला करते हुए कहा कि लोग वस्त्र से नहीं विचारों से योगी बनते हैं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए इशारों इशारों में ही सीएम योगी पर जुबानी हमला करते हुए कहा, लोग वस्त्र से नहीं विचार से योगी होते हैं लेकिन कई लोग कपड़े पहनने से अपने आप को योगी समझ लेते हैं. जो सत्य के राह पे चले वही योगी होता है लेकिन जो सत्य को छुपाए वह योगी नहीं होता है. मृत्यु से बड़ा कोई सत्य नहीं होता लेकिन यह लोग मृत्यु पर भी सत्य नहीं बोल रहे हैं.
सरकार ने सनातन संस्कृति को बदनाम करने का काम किया- अखिलेश यादवअखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सनातन परंपरा को बदनाम करने का काम इस सरकार ने किया है. अगर परिवारवाद की शुरुआत किसी ने की है तो वह वह मुख्यमंत्री जी ने की है. अगर उनके मामा गोरखपुर में नहीं होते तो योगी जी भी उत्तर प्रदेश में नहीं होते. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव पर कहा, "न केवल वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की जा रही है बल्कि अधिकारियों की भी 'सेटिंग' की जा रही है... वे(भाजपा) चाहें कितनी भी व्यवस्था कर लें लेकिन मिल्कीपुर की जनता समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को ही यहां से जिताकर भेजेगी... "
अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रयागराज महाकुंभ की तरह ही मिल्कीपुर में भी महाकुंभ हो रहा है. ये महाकुंभ समाजवादियों को है. हम साम्प्रदायिकता को चुनौती देते हैं कि इस बार का चुनाव भाजपा हार रही है. सपा प्रमुख ने कहा कि अभी भी महाकुंभ में पीड़ित अपने खोए हुए परिजनों को ढूंढ रहे हैं. जिन लोगों ने दावा किया था कि हम 100 करोड़ लोगों के स्नान की व्यवस्था करेंगे, वो कुछ लोगों को भी स्नान नहीं करा पाई. सभी को महाकुंभ से खदेड़ दिया गया.
यह भी पढ़ें- सपा सांसद जया बच्चन का विवादित बयान- देश में सबसे गंदा पानी कुंभ में, जहां लाशें फेंक दी गयीं