Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक छात्रा ने छेड़छाड़ करने वाले एक युवक को बीच सड़क पर जमकर पीटा. यह घटना गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पोनी रोड की है. घटना 19 जुलाई को दोपहर के समय हुई.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रा गुस्से में युवक को थप्पड़ मारती, उसका कॉलर पकड़कर खींचती और ईंट का टुकड़ा उठाकर उसे डराती नजर आ रही है. इस घटना को देखने के बाद लोगों ने छात्रा की जमकर तारीफ की.
छात्रा ने लगभग 10 मिनट तक युवक को पीटा
गंगाघाट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली यह छात्रा कानपुर के जुहारी देवी कॉलेज में पढ़ाई करती है और शनिवार दोपहर को वह कॉलेज से पढ़ाई करके घर लौट रही थी. पोनी रोड के पास एक स्वीट्स की दुकान के सामने एक युवक, जिसका नाम आकाश बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा गया है कि छात्रा गुस्से में लाल होकर युवक को थप्पड़ों की बौछार कर रही है. वह कभी उसके बाल पकड़कर मारती है तो कभी कॉलर पकड़कर उसे खींचती है. इस दौरान छात्रा ने युवक को अपशब्द भी कहे. वीडियो में साफ दिखता है कि छात्रा ने लगभग 10 मिनट तक युवक को पीटा, जबकि वह बचने की कोशिश करता रहा.
लोगों ने की छात्रा की हिम्मत की सराहना
इस घटना के दौरान राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जो तमाशा देखते रहे. कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में छात्रा का गुस्सा और उसकी बहादुरी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने उसकी हिम्मत की सराहना की, जबकि कुछ ने इसे सार्वजनिक रूप से मारपीट का मामला बताकर आलोचना भी की.