Uttar Pradesh News: शादियों में लड़ाई झगड़े की खबरों आपने खूब सुनी होंगी. कहीं खाने को लेकर झगड़ा तो कहीं पीने को लेकर बवाल. कहीं तो बाराती मजे के लिए एक दूसरे से भिड़ जाते हैं. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के संभल से सामने आया है, जहां दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोग डांस को लेकर आपस में भिड़ गए.
संभल में एक शादी समारोह के दौरान कुछ लोगों में डांस को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि लोग आपस में एक दूसरे पर पथराव करने लगे. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों ने पुलिसवालों की भी पिटाई कर दी. देखें वायरल वीडियो
शादी का खुशहाल माहौल तनाव में बदला
बारात बहुत खुशी- खुशी दुल्हन के घर पहुंची थी, लेकिन अचानक डांस को लेकर दोनों पक्षों में लड़ाई छिड़ गई और लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया और शादी का खुशहाल माहौल तनाव में बदल गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
यह घटना संभल के धनारी थाना क्षेत्र के गांव दरौली की है. धनारी थाना क्षेत्र के गांव दरौली निवासी जसवंत की बेटी की बारात मझोला गांव से आई थी. इस पूरी घटना की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी. बताया जा रहा है कि इस हमले में करीब 40 से 45 लोग शामिल थे.
बता दें कि जब हंगामें की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद रोकने का प्रयास करने लगी, तब वहा पर मौजूद लोगों ने पुलिस पर भी हमला करना शुरू कर दिया. पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस घटना में चार पुलिस वाले भी घायल हो गए है. इस पूरे विवाद में 40 से ऊपर लोग शामिल थे, जिनमें से 22 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बाकी के लोगों को भी जल्दी ही हिरासत में लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें -