Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला से तीन लड़कों ने पीछे से आकर मंगलसूत्र छीन लिया. ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी के रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मंगलसूत्र छीन फरार हुए तीनों बदमाश
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक सुनसान गली में एक महिला अकेली चल रही थी. जानकारी के मुताबिक, महिला मंदिर जा रही थी. इसी दौरान तीन लड़के पीछे से आते हैं और बिना किसी डर के महिला पर हमला कर देते हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का महिला का मंगलसूत्र छीनता है और तुरंत वहां से भाग जाता है और उसके पीछे दूसरा लड़का भी भागने लगता है और तीसरा लड़का दूसरी ओर भाग जाता है. इस घटना के बाद महिला काफी डर जाती है. महिला डर कर कई बार आगे पीछे देखती है, लेकिन बदमाश तेजी से मंगलसूत्र छीनकर फरार हो जाते हैं
यूजर्स ने तीनों बदमाशों को पकड़ने की मांग की
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के कई कमेंट्स सामने आ रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है और इसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने तीनों बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है.
इस खतरनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया है. फिलहाल अभी यह साफ नहीं हुआ है कि तीनों लड़कों के खिलाफ महिला ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है या नहीं.
यह भी पढ़ें -
Video: स्कूटी चलाना सिख रही थी लड़की, पूरा दबा दिया एक्सीलरेटर, उछलकर सड़क पर गिरी