Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया. जहां एक स्कूल के क्लासरूम की फर्श से कोबरा सांप निकल आया. कई दिनों से क्लासरूम में फुफकार की आवाज आ रही थी, जिसके बाद अधिकारियों और एक्सपर्ट की टीम ने जमीन तोड़कर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
वन विभाग और सांप रेस्क्यू टीम को सूचना दी
वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक स्कूल की फर्श के नीचे से अचानक एक कोबरा सांप निकल आया. बताया जा रहा है कि स्कूल के बच्चे और टीचर को कई दिनों से फुफकार की आवाज सुनाई देती थी, लेकिन कई दिनों तक उन्होंने इसे नजरअंदाज किया. हालांकि, दिन पर दिन इसकी आवाज बढ़ती चली जा रही थी तो स्कूल प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और इस पर तुरंत कार्रवाई करने का तय किया. स्कूल आधिकारियों ने और स्थानीय वन विभाग और सांप रेस्क्यू टीम को तुरंत सूचना दी गई.
सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया
उसके बाद मौके पर एक्सपर्ट की टीम पहुंची और क्लासरूम की फर्श को सावधानीपूर्वक तोड़कर सांप को बाहर निकाला. काफी देर तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला उसके बाद सांप जमीन के नीचे से मिला. कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू करने के बाद उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया. इसके बाद स्कूल के बच्चों और प्रशासन समेत सभी लोगों को राहत की सांस आई. कोबरा सांप काफी जहरीला सांप होता है और उसकी मौजूदगी किसी भी समय लोगों के लिए खतरा पैदा कर सकती थी. इस घटना ने स्थानीय लोग समेत सबको हैरान कर दिया.