Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक आवारा सांड ने एक बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला कर दिया. वीडियो में दिखाया गया है कि एक सांड ने बुजुर्ग को अपने सींग से उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ये खतरनाक घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई
बता दें कि बुजुर्ग व्यक्ति अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र में सड़क पर चल रहा था और उसी समय अचानक एक आवारा सांड ने उन पर जोरदार हमला कर दिया, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वीडियो में देखा गया है कि एक आवारा सांड पहले तो सड़क के बीचों-बीच खड़ा था. उसके पास से एक बुजुर्ग व्यक्ति गुजरता है और उसी समय सांड अचानक से बुजुर्ग पर हमला कर देता है. वह अपनी दोनों सींगों की मदद से बुजुर्ग को उठाकर जमीन पर बुरी तरह पटक देता है, जिसके बाद काफी देर तक बुजुर्ग व्यक्ति को खड़े होने में दिक्कत हो रही थी.
काफी लोग सांड से डरकर भागने लगे
वीडियो में यह भी देखा गया कि बुजुर्ग की मदद करने के लिए एक व्यक्ति आता है और उन्हें उठाने की कोशिश करता है. इस दौरान सांड वहीं मौजूद रहता है. काफी लोग सांड से डरकर भागने लगते हैं. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे सांड ने बिना किसी उकसावे के बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिसके बाद बुजुर्ग को गंभीर चोटें भी आई है.