Uttarakhand News: उत्तराखंड से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां पर एक ट्रक पहाड़ी पर चढ़ते हुए अचानक फिसल गया और पीछे आ रही एक स्कूटी से टकरा गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस भयावह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.
हादसे में महिला की जान बाल-बाल बची
वीडियो में एक पहाड़ी रास्ता नजर आ रहा है, जहां पर गाड़ियों का आना-जाना लगातार लगा हुआ है, तभी एक ट्रक अचानक पीछे की तरफ फिसलने लगता है और पीछे एक स्कूटी सवार महिला ट्रक के काफी करीब होती है. इस दौरान ट्रक स्कूटी को बुरी तरह कुचल देता है और स्कूटी पर सवार महिला अपनी जान बचाने के लिए स्कूटी से कूद जाती है. ट्रक इतनी तेजी से स्कूटी की तरफ आया कि स्कूटी बुरी तरह से ट्रक की चपेट में आ गई.
स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इस खतरनाक घटना में महिला की जान बाल-बाल बची अगर महिला थोड़ी भी देर करती तो वह भी ट्रक के नीचे आ जाती. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. गनीमत रही कि हादसे में महिला की जान बच गई, लेकिन स्कूटी बुरी तरह से टूट गई.
यह भी पढ़ें -