UP News: पीलीभीत में PM आवास योजना में मिले मकानों में मदरसा चला रहा था दावत ए इस्लामी संगठन, हुआ ये बड़ा खुलासा
Pilibhit News: इस पूरे मामले को लेकर अपर जिलाधिकारी राम सिंह गौतम ने बताया कि इल मामले में फिलहाल जांच चल रही है, और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Pilibhit: पीलीभीत जिले में दावत ए इस्लामी को लेकर एबीपी गंगा ने प्रधानमंत्री आवास योजना में संचालित हो रहे हैं मदरसे को लेकर खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद अब अपर जिलाधिकारी राम सिंह गौतम ने आवास योजना के तहत बने तीन मकानों को लेकर कार्रवाई की बात कही है. आपको बता दें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन तीन मकानों को युसूफ, नरगिस और छोटी को आवंटित किया गया था, लेकिन इन मकानों में अब मदरसा संचालन कर मुस्लिम दीनी तालीम दी जा रही थी. जांच एजेंसियों द्वारा इसके खुलासे के बाद अब इस पर कार्रवाई की बात की जा रही है. तीनों मकानों के मालिक यूसुफ, नरगिस और छोटी एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं. यह भी बताया जा रहा है कि ये मकान परिवार ने फर्जी दस्तावेज लगाकर हासिल किये थे.
पाकिस्तानी संगठन दे रहा था तालीम
जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए मकान में कोई कमर्शियल काम नहीं हो सकता. फिर यह स्कूल कैसे चल रहा था इसको लेकर ऑडियो में जांच कर खुलासा कर दिया है. जांच में यह भी सामने आया है कि तालीम किसी पाकिस्तानी संगठन द्वारा जी जा रही थी.
मौलाना जरताब को लगातार मिल रही धमकी
वहीं, उदयपुर की घटना के बाद दावत ए इस्लामी संगठन को लेकर शहर के मौलाना जरताब रजां खा द्वारा पहले ही संगठन की गुल्लकों में एकत्र किए जा रहे चंदे को पाकिस्तान में फंडिंग करने का आरोप भी लगाया था, जिसके बाद अब एक के बाद एक कार्रवाई भी होती नजर आ रही है.
वहीं, मौलाना ने साफ तौर पर कहा कि यदि उन्हें जिला प्रशासन सुरक्षा मुहैया करा दे तो वह पाकिस्तानी तालीम दिए जाने वाले संगठन को लेकर और खुलासे भी कर सकते हैं. फिलहाल तो मौलाना को अब दावत ए इस्लामी संगठन से जुड़े लोग लगातार फोन पर धमकियां दे रहे हैं जिसको लेकर मौलाना ने एसपी से शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है. वहीं, पुलिस ने मौलाना साद की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर धमकी देने वालों की तलाश शुरू कर दी है.
दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई- डीएम
इस पूरे मामले को लेकर अपर जिलाधिकारी राम सिंह गौतम ने बताया कि पीलीभीत में मोहम्मद आरिफ हैं. उनकी पत्नी और उनकी मां और बेटे के नाम से तीन पीएमएवाई आवास दिए गए थे, तीनों आवासों को मिलाकर दावत ए इस्लामी संगठन स्कूल चल रहा था. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी जांच चल रही है और जो भी दोषी होंगे, उनपर कठिन कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















