UP Crime: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस (Muzaffarnagar Police) ने मुठभेड़ (Encounter) के बाद 25000 के इनामी एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जो पिछले 6 वर्षों से भेष बदलकर फरार चल रहा था. इस शातिर बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं.
पुलिस पर फायरिंग कर की भागने की कोशिशदरअसल, बुधवार को मंसूरपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर स्थित गणपति ढाबे के पास से जब एक बदमाश को गिरफ्तार करना चाहा तो इस शातिर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर इस शातिर 25000 के इनामी बदमाश सलामू उर्फ मोटा निवासी जनपद नूह हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक 315 का अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं.
भेष बदल-बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था बदमाशपुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले 6 सालों से भेष बदल-बदलकर अपना स्थान बदल रहा था और पुलिस को चकमा दे रहा था. जानकारी के मुताबिक गिरफ्त में आए इस इनामी बदमाश पर लूट, डकैती और गैंगस्टर जैसे विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं जिसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है.
मामले को लेकर क्या बोले सीओ मामले की अधिक जानकारी देते हुए सीओ खतौली रविशंकर मिश्रा ने बताया कि जनपद नूर हरियाणा के रहने वाले बदमाश सलामू उर्फ मोटा को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं. इसके ऊपर डकैती, गैंगस्टर और भी अन्य मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश के बारे में और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है. अपराधी के ऊपर 25000 का इनाम था. उन्होंने कहा कि बदमाश को गिरफ्तार करके अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
यह भी पढ़ें: