UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ में एक महिला कॉन्स्टेबल द्वारा शादी से इनकार करने पर एक व्यक्ति ने उन्हें कथित रूप से झूठे मामले में फंसा दिया और एसिड अटैक (Acid Attack) व हत्या की धमकी दे डाली. पुलिस ने उस शख्स के खिलाफ जालसाजी, यौन उत्पीड़न, धमकी, मानहानि और रंगदारी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की पहचान उन्नाव के महेंद्र कुश्वाहा के रूप में की गई है जो पेशे से वकील है.


दरअसल, पीड़िता और उनके भाई को लखनऊ के कृष्णा नगर, बंथरा व नाका और हरदोई जिले के कुछ अन्य पुलिस थानों से फोन आने शुरू हो गए. जब वह पुलिसकर्मियों से मिलीं तो उन्हें बताया गया कि हरदोई की किसी राम प्यारी ने दोनों के खिलाफ शिकायत की है. पीड़िता हैरान थी क्योंकि वह और उसके परिवार के सदस्य राम प्यारी को नहीं जानते थे. राम प्यारी के नाम पर उनका किसी तरह विवाद भी नहीं था. मामले की जांच की गई तो वारदात के पीछे महेंद्र का नाम सामने आया. यह पाया गया कि पीड़िता के रिश्तेदार 2020 में महेंद्र के साथ उसकी शादी का प्रस्ताव लेकर आए थे. पीड़ित परिवार को पता चला कि महेंद्र आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था और जेल की सजा काट चुका है.


महिला ने आरोप लगाया, 'महेंद्र ने मुझे शादी के लिए मजबूर करने के लिए धमकाने की रणनीति अपनाई. उसने मेरी मां से भी बात की और मुझे प्रस्ताव के लिए मनाने के लिए दबाव डाला. उसने कहा कि महेंद्र ने उसके फोन पर उसे गंदे मैसेज भेजना शुरू कर दिए थे. उसने मुझ पर तेजाब फेंकने और मुझे जान से मारने की धमकी दी.' उधर, पश्चिम जोन के एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.