नोएडा. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान 15 मार्च से शुक्रवार तक गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय में तैनात 374 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि संक्रमित पुलिसकर्मियों में वरिष्ठ अधिकारी, इंस्पेक्टर, उप- निरीक्षक, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल हैं.

136 पुलिसकर्मी हुए ठीकउन्होंने बताया कि अब तक 136 पुलिसकर्मी संक्रमण से उबर चुके हैं. जबकि कुछ कर्मियों का उपचार विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन में चल रहा है. संक्रमण की दूसरी लहर में एक उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है.

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा रहे आरोपियों की भी कोविड-19 की जांच करायी जा रही है.

नोएडा में गुरुवार को 10 लोगों की मौतवहीं, गुरुवार को नोएडा में कोरोना के 676 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा इस संक्रमण से 10 लोगों की मौत भी हुई. 937 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें:

Coronavirus in Noida: कोरोना के 600 से ज्यादा मामले, 24 घंटे में 10 लोगों की मौत

अमेठी: किशोरी की हत्या के बाद पेड़ पर लटकाई लाश, परिजनों ने लगाया रेप का आरोप