एक्सप्लोरर
Hardoi: सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां, दो दिन बाद खुले बैंक;तो पैसे निकालने उमड़ पड़ी भीड़
हरदोई जिले में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती दिखाई दी। दो दिन की छुट्टी के बाद जब बैंक खुले, तो पैसे निकालने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

हरदोई, एबीपी गंगा। हरदोई जिले में लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की आए दिन धज्जियां उड़ती तस्वीरें नजर आ रही हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्र के गांव से लेकर कस्बे तक बैंकों पर प्रतिदिन लग रही भीड़ लॉकडाउन के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी धज्जियां उड़ा रही हैं। सोमवार को जब दो दिन बाद बैंक खुली, तो वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जनधन खात से केंद्र सरकार द्वारा डाले गए पांच सौ रुपये निकालने के लिए बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी दिखाई दी।
शनिवार-रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को खुली बैंकों के बाहर भारी भीड़ देखकर कोई नहीं बता सकता कि देश पर अब भी कोरोना का संकट हैं, क्योंकि बेपरवाह लोग कुछ भी समझने को तैयार नहीं हैं।
वहीं, बैंक के जिम्मेदार कर्मी भी इस मामले में उदासीन है।
जिले के विभिन्न इलाकों की बैंकों के बाहर प्रतिदिन केंद्र सरकार द्वारा खातों में आये पांच सौ रुपये निकालने को लेकर भीड़भाड़ लगी रहती है। हालात ग्रामीण क्षेत्र में सबसे अधिक खराब दिखते है, जहां बैंकों के बाहर भारी भीड़ लग रही है। खाताधारक बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसे में किसी के भी कोरोना संक्रमित होने के कारण सभी को इसका खतरा बना हुआ है। बैंक कर्मचारी बैंक में प्रवेश होते ही बैंक का मुख्य द्वार बंद कर लेते है। बैंक कर्मचारी भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाने को लेकर कोई काम नहीं कर रहे हैं।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















