Bareilly : आइएमसी नेता की साली की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने फरीदा बेगम के बेटे अफसय खान उर्फ लकी को गिरफ्तार किया है. लकी की मां ने उसे बुलेट बाइक नहीं दिलवाई थी, जिसके कारण उसने उसे मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने कातिल बेटे को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. एसपी सिटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का खुलासा किया है.


17 जनवरी को घर में मिला था फरीदा बेगम खून से सना शव


 पुलिस की गिरफ्त में खड़ा यही वह बेटा है जिसने सिर्फ इसलिए अपनी मां की हत्या कर दी क्योंकि मां ने उसे बुलेट बाइक नही दिलवाई थी. दरअसल 17 जनवरी को प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कोहड़ापीर स्थित घर में फरीदा बेगम का खून से लथपथ शव मिला था. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने आज फरीदा बेगम के 35 साल के बेटे अफसय खान उर्फ लकी को गिरफ्तार कर लिया. लकी ने बताया कि वह काफी दिनों से अपनी मां से बुलेट बाइक दिलवाने के लिए कह रहा था लेकिन उन्होंने बुलेट नहीं दिलवाई, जिसकी वजह से लोहे की रॉड से मारकर उसने अपनी मां की हत्या कर दी. जिसके बाद उसने वहां कपड़े बिखेर दिए ताकि कोई उस पर शक न करे.


सिटी एसपी राहुल भाटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया वारदात का खुलासा


 इस मामले में सोमवार को एसपी सिटी राहुल भाटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया की 17 जनवरी को प्रेमनगर थाना क्षेत्र में फरीदा बेगम की हत्या की गई थी. हत्या फरीदा बेगम के बेटे अफसय खान उर्फ लकी ने की थी. उन्होंने बताया की अफसय खान उर्फ लकी काफी दिनों से बुलेट बाइक की मांग कर रहा था मां ने जब बुलेट नही दिलवाई तो उसने अपनी मां को लोहे की रॉड से मार डाला. पुलिस ने सोमवार को आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से लोहे की रॉड को बरामद कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें :-UP Crime News: भतीजे ने खोला अवैध संबंधों का राज तो चाचा ने मफलर से घोंटा गला, बेटे के साथ मिलकर शव को लगाया ठिकाने