बहराइच, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के हरखापुर गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट जाने से उस पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि हरखापुर गांव के कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर खेतों में धान की रोपाई करने जा रहे थे और इसी बीच असंतुलित होकर ट्रैक्टर-ट्राली पलट गयी।

ग्रोवर ने बताया कि दुर्घटना में ट्राली पर सवार कमलावती (50) और करन (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा आठ अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।