Imran Masood In Congress: पूर्व बसपा नेता इमरान मसूद आज यानी शनिवार (7 अक्टूबर) को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. अनुशासनहीनता के आरोप में हाल ही में बसपा सुप्रीमो और पूर्व सीएम मायावती ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था. कांग्रेस में शामिल होने से पहले इमरान मसूद ने मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा.
इमरान मसूद ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि मायावती पर कुछ दबाव है. अगर उन्हें बसपा को बनाने के उद्देश्य को बचाना है तो कांग्रेस के साथ आना चाहिए और इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनना चाहिए. राहुल गांधी ही बीजेपी को रोक सकते हैं. सपा, बसपा और कांग्रेस को एक साथ आना चाहिए. देश का माहौल बदल रहा है.
"अखिलेश यादव ने वादा पूरा नहीं किया"
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव एक बड़े नेता हैं, लेकिन उन्होंने मुझसे किए वादे पूरे नहीं किए. उनके खिलाफ मेरी बयानबाजी व्यक्तिगत है, लोकसभा चुनाव में सभी को एक साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ना चाहिए. विधानसभा चुनाव 2022 से पहले इमरान मसूद कांग्रेस छोड़कर सपा में चले गए थे, लेकिन वहां वे ज्यादा दिन तक नहीं रहे और फिर बसपा में चले गए थे.
क्यों छोड़ी थी कांग्रेस?
उन्होंने कहा कि मैं चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ना नहीं चाहता था, लेकिन अपने लोकल नेताओं के दबाव में मुझे वो फैसला लेना पड़ा था. पार्टी में वापस लेने के लिए मैं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और मल्लिकार्जुन खरगे का शुक्रिया करता हूं. उन्होंने सपा, बसपा में शामिल होने को राजनीतिक गलती करार दिया है.
क्या लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?
इमरान मसूद ने कहा कि मुझे जितना सम्मान राहुल गांधी और कांग्रेस ने दिया, उतना सम्मान किसी पार्टी में नहीं मिला. मैंने सपा और बसपा में पूरी निष्ठा के साथ काम किया. बसपा ने मुझे निष्कासित किया है. उन्होंने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-
Imran Masood की वापसी से कांग्रेस को यूपी में कितना फायदा? जानें- क्या कहते हैं समीकरण