Imran Masood News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बड़े मुस्लिम नेताओं में शुमार इमरान मसूद (Imran Masood)कांग्रेस (Cogress) में वापसी करने जा रहे हैं. इमरान मसूद ने करीब डेढ़ साल पहले कांग्रेस का हाथ छोड़ा था और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जनवरी 2022 में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का दामन थाम लिया था. इसके बाद पिछले साल वो बहुजन समाज पार्टी (BSP) में चले गए. हालांकि अब उन्होंने फिर कांग्रेस में वापसी का फैसला किया है.
इमरान मसूद का जन्म अप्रैल 1970 में सहारनपुर जिले के गंगोह इलाके में हुआ. उनके परिवार की गिनती प्रभावशाली परिवारों में होती है. साल 2006 में इमरान मसूद सहारनपुर नगर पालिका के चेयरमैन का चुनाव जीते. साल 2007 विधानसभा चुनाव में उन्होंने सपा से टिकट मांगा, लेकिन जब सपा ने उन्हें टिकट देने से मना किया, तो वो मुजफ्फराबाद विधानसभा से निर्दलीय लड़े और जीते. फिर साल 2007 से लेकर 2012 तक वो विधायक रहे.
2014 में बसपा में शामिल हुए इमरान मसूदइसके बाद उन्होंने साल 2012 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का दामन थामा. कांग्रेस ने उन्हें नकुड़ विधानसभा से टिकट भी दिया, मगर उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. फिर उन्होंने साल 2014 में पाला बदला और वह सपा में शामिल हो गए. सपा ने उन्हें साल 2014 में सहारनपुर से लोकसभा टिकट भी दिया, मगर वह यहां भी चुनाव हार गए. साल 2017 में एक बार फिर से उन्होंने कांग्रेस में लौटने का फैसला किया. वह इस पार्टी में पांच साल तक रहे, मगर साल 2022 में वह फिर से सपा में शामिल हो गए.
इसके बाद यूपी में होने वाले निकाय चुनाव से ठीक पहले वह बसपा में चले गए. हाल ही में उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तारीफ की थी और कहा था कि बसपा को इंडिया गठबंधन में शामिल होना चाहिए. इस पर बसपा ने उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया.
Imran Masood की वापसी से कांग्रेस को यूपी में कितना फायदा? जानें- क्या कहते हैं समीकरण