Anti Encroachment Drive in Pilibhit: पीलीभीत (Pilibhit) में मुख्य बांसुरी चौराहे से लगभग 100 मीटर की दूरी  पर निर्मित अवैध अतिक्रमण (Encroachment) को जिला प्रशासन की चेतावनी के बावजूद भी नहीं हटाया गया. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बने अवैध पक्के निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. मुख्य चौराहों से 100 मीटर की दूरी पर है पक्के निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की गई है. इस  दौरान व्यापारी नेताओं और सिटी मजिस्ट्रेट की नोकझोंक भी देखने को मिली. सिटी मजिस्ट्रेट (City Magistrate) और पुलिस फोर्स ने कड़े तेवर दिखाते हुए अवैध निर्माण को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया.  जिले में अवैध अतिक्रमण (Illegal Encroachment) के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई से व्यापारियों में रोष भी नजर आया.

पहले दिए गए थे निर्देश बता दें कि, बीते गुरुवार की शाम नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने अवैध अतिक्रमण वाले दुकानदारों को तहसीलदार और लेखपाल नगरपालिका की टीम के साथ चिन्हित कर अवैध निर्माण को स्वयं हटाने के निर्देश दिए थे. लेकिन समय अवधि के अनुसार अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया गया. जिसके बाद नगर मजिस्ट्रेट ने अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करवाते हुए उसे धवस्त करवा दिया.  कार्रवाई को लेकर व्यापारी संगठन के नेताओं ने रोष व्यक्त किया है.

खुद अवैध अतिर्क्रमण को हटाने में जुटे लोगजिले में बुलडोजर की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कुछ व्यापारी नेता स्थानीय विधायक राज्य मंत्री सजंय सिंह गंगवार की शरण में भी पहुंचे. लेकिन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के आगे राज्य मंत्री सजंय सिंह का अवैध अतिक्रमण बचाव का फॉर्मूला भी काम नहीं आया. व्यपारियों को शासन की गाइडलाइन के  अनुसार प्रशासन के नियमों का मानना ही पड़ा. नतीजा ये है कि अब लोग स्वयं अपने अवैध अतिर्क्रमण को हटाने में जुट गए हैं.

जारी रहेगा अभियान  सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि बीते 2 दिनों पूर्व अवैध अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों को चेतावनी दी गई थी. लेकिन, अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया जिसे लेकर आज बुलडोजर के साथ कार्रवाई की गई है. अवैध अतिक्रमण को के खिलाफ लगातार इस अभियान को जारी रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें:

Ayodhya News: अयोध्या में पुलिस टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़, चार इनामी बदमाश दबोचे गए

Jhansi News: वाह री UP पुलिस! थाने से 'भूत' को निजी मुचलके पर दी जमानत, आप भी जानें पूरा मामला