UP Board Exam 2025: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 24 फरवरी से ये परीक्षाएं शुरू होगी. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बच्चे तैयारी में जुट गए हैं लेकिन बच्चों की तैयारियों को बेहरत करने के लिए कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर और पीएचडी होल्डर ने यूट्यूब पर गणित और विज्ञान के नोट्स और वीडियो लेक्चर बनाकर लोड कर दिए हैं. यूपी बोर्ड के बच्चे इन दो विषयों को सुगमता के साथ कुशल जानकारों की अलग अलग तकनीक से सॉल्व करने के लिए मददगार मान रहे हैं. आईआईटी का ये कदम छात्रों के लिए एक बड़ा कारगर माना जा रहा है.

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का ऐलान होने के बाद बच्चों के लिए कानपुर आईआईटी ने एक बड़ा सहयोग किया है. बच्चों में अभी भी परीक्षा को लेकर तनाव है और उसी तनाव को कम करने और अच्छे नंबरों से बच्चों को पास कराने के लिए कई व्यवस्था शुरू की गई है. दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए गणित और विज्ञान के विषय में कुशल और काबिल प्रोफेसर अब अपने बनाए हुए लेक्चर यूट्यूब पर अपलोड कर रहे हैं. बच्चे इन वीडियो को डाउनलोड कर पढ़ाई कर रहे हैं.

छात्रों के लिए मददगार बनीं नोट्सवहीं इस प्रोजेक्ट को लीड कर रहे प्रोफेसर संदीप संगल ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को इस प्रोजेक्ट में ध्यान में रखकर शुरुआत की गई है जिससे वो महंगी महंगी कोचिंग फीस से बचे गए और कोचिंग आने जाने के समय में अपनी पढ़ाई के समय को निकाल सकेंगे. वहीं अभी तक आईआईटी कानपुर की ओर से गणित और विज्ञान के कई लेक्चर अपलोड किए जा चुके हैं. अब तक गणित के 61 और विज्ञान के 72 लेक्चर बनाए जा चुके हैं जिन्हें बच्चे पढ़ रहे हैं. इन वीडियो को एनसीआरटी के आधार पर हिंदी में तैयार किया गया है. इन वीडियो से प्रदेश भर के 757 स्कूलों में इलेक्ट्रिक बोर्ड पर प्रशासित कर छात्रों को लाभ दिया जा रहा है.

ये व्यवस्था अखनूर आईआईटी के रोजी शिक्षा केंद्र के द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं, इसमें भविष्य को देखते हुए आगामी परीक्षा के लिए भी कारगर मान जा रहा है. प्रबंधन का कहना हैं कि इसी तरह से लेक्चर तैयार किए जाते रहेंगे और इस साल के बाद भी होने वाली परीक्षाओं में छात्रों के हितों का ध्यान रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा में पहाड़-मैदान विवाद पर हंगामा, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर बवाल