IIT Professor Prediction: कोरोना के केस बढ़ रहे हैं लेकिन ये मुसीबत जल्द खत्म होने के आसार हैं. कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा केस कल आने का दावा किया गया है. यानी इसके बाद कोरोना केसों में कमी आनी शुरू हो जाएगी. पहले ये अनुमान फरवरी के लिए था. सवाल है कि क्या अनुमान से भी तेजी से फैली है कोरोना की तीसरी लहर?


प्रोफेसर की भविष्यवाणी
मुंबई में सोमवार से फिर स्कूल खुल रहे हैं. दिल्ली में सीएम केजरीवाल ने की ऑड ईवन खत्म कर बाजार खुलने की वकालत की है. दो शहरों की स्थिति बता रही हैं कि हालात काबू में आ रहे हैं हालांकि देश में लगातार बढ़ते कोरोना केसों का आंकड़ा डराने वाला है. इस सब के बीच कानपुर IIT के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल दावा कर रहे हैं कि कल यानी 23 जनवरी को देश में कोरोना केसों का पीक आ जाएगा. यानी इसके बाद देश में कोरोना केस घटने शुरू हो जाएंगे. फरवरी तक रोजोना के 20 से 25 हजार केस रह जाने का दावा है. होली तक कोरोना के पूरी तरह काबू में आने का अनुमान है. 


क्या सच है ये बात
प्रोफेसर मणींद्र ने फरवरी में कोरोना का पीक आने का दावा किया था. लेकिन तेजी से फैलते कोरोना के बाद उन्हें अपनी पिछली भविष्यवाणी में सुधार करना पड़ा. पद्मश्री से सम्मानित प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल गणितीय मॉडल के आधार पर भविष्यवाणी करते हैं. अगर ये बात सच साबित होती है तो ये देश के लिए गुड न्यूज साबित होगी. बता दें कि पूरे देश में तीसरी लहर के दौरान 21 जनवरी को रिकार्ड 3.47 लाख नए कोरोना के मामले आए थे. हालांकि 22 जनवरी को ये आंकड़ा घटकर 3.35 लाख ही रहा. लेकिन प्रोफेसर की बातों को कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए काफी अहम माना जा रहा है. 


ये भी पढ़ें-


Delhi-NCR Weather News: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी ठिठुरन, आज और कल हो सकती है बारिश


Mumbai Corona News: मुंबई में फिलहाल 29 बिल्डिंग्स सील, जानें कितनी है एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या?