Student Suicide Case: आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है. पीएचडी की छात्रा ने गुरुवार को फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी. प्रियंका जायसवाल झारखंड की रहने वाली थी. पीएचडी की छात्रा का शव गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकता मिला. छात्रा की खुदकुशी से आईआईटी प्रशासन में हड़कंप मच गया. एक हफ्ते में खुदकुशी की दूसरी घटना है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों को बेटी की मौत से गहरा सदमा लगा है. 


आईआईटी कानपुर को क्या हो गया है?


परिजनों से प्रियंका जायसवाल रोजाना फोन पर बात करती थी. गुरुवार की सुबह पिता ने कॉल फोन किया. कई बार कॉल करने के बावजूद प्रियंका की तरफ से जवाब नहीं मिला. बेटी के कॉल नहीं रिसीव करने पर पिता चिंतित हो गए. उन्होंने आईआईटी प्रबंधन को सूचना दी. मैनेजर ऋतु पांडे ने हॉस्टल पहुंचकर कमरे का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा अंदर से बंद होने पर पुलिस को सूचना दी गई. छात्रों और पुलिस की मौजूदगी में कमरा खोला गया. अंदर प्रियंका जायसवाल का शव फंदे से झूलता मिला.


अब पीएचडी की छात्रा ने की खुदकुशी


कल्याणपुर सहायक आयुक्त अभिषेक पांडे ने बताया कि गर्ल्स हॉस्टल पहुंचने पर कमरा अंदर से बंद मिला. कमरे का दरवाजा खोला गया. अंदर छात्रा का शव फंदे से लटका हुआ था. मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए छात्रा का शव अस्पताल भेज दिया है. बेटी की खुदकुशी की खबर से परिजनों में मातम पसरा है. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. 10 जनवरी को भी आईआईटी कानपुर के छात्र ने फंदे से लटककर जान दे दी थी. मृतक छात्र मेरठ का रहने वाला था. पुलिस घटना की अभी जांच कर रही थी कि आईआईटी में खुदकुशी का दूसरा मामला सामने आ गया. 


UP News: बीमार ससुर से परेशान बहू का खौफनाक कदम, गला दबाकर की बुजुर्ग की हत्या, आरोपी महिला गिरफ्तार