IIT BHU Student Protest: BHU IIT में छात्रा से छेड़खानी के मामला में विरोध अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. छात्र छेड़छाड़ की घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र शुक्रवार (3 नवंबर) की शाम से बीएचयू (BHU) सिंह द्वार पर धरना दे रहे हैं. छात्रों के प्रदर्शन के चलते यूनिवर्सिटी का मुख्य द्वार बंद है. दरअसल, छात्र BHU आईआईटी को सेपरेट या क्लोज कैंपस बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं. GSCASH और छात्राओं की सुरक्षा संबंधित कड़े निर्णय लेने की मांग प्रदर्शनकारी कर रहे हैं. 


ये है मामला
BHU-IIT में छात्र के साथ हुई छेड़खानी के विरोध में IIT कैंपस में छात्रों का प्रदर्शन तकरीबन 12 घंटे तक जारी रहा. इस दौरान रात में भी IIT जिम खाने में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद रहे. प्रदर्शन में प्रमुख तौर पर छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के साथ-साथ क्लोज यानी सेपरेटआईआईटी कैंपस बनाने की मांग शामिल रही. BHU IIT प्रशासन ने सुरक्षा पुख्ता करने को लेकर छात्रों को आश्वासन दिया. हालांकि अब इस मामले को लेकर BHU के अन्य फैकल्टी के छात्र विरोध पर उतर आए हैं छात्रों का कहना है कि BHU आईआईटी संस्थान में किसी प्रकार का दीवार खड़ा करना या वहां अन्य छात्रों को प्रतिबंधित करना BHU परंपरा के खिलाफ है. कैंपस में सभी छात्राओं की सुरक्षा को बेहतर करने के उद्देश्य से सही निर्णय लिए जाएं, ना की विभाजनकारी नीतियों को लागू किया जाए.


अजय राय ने की संघ से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी की मांग 
IIT BHU में छात्रा से छेड़खानी मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सनसनीखेज आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, घटना में स्टूडेंट विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए लोग शामिल थे. उन्होंने कहा एबीपीवी कार्यकर्ताओं ने ही घटना को अंजाम दिया है. अजय राय ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, सरकार ने विश्वविद्यालयों में संघ से जुड़े हुए लोगों को बैठा दिया गया है.


ये भी पढ़ें: CM Yogi In Chhattisgarh: सीएम योगी छत्तीसगढ़ में भरेंगे चुनावी हुंकार, दो दिनों में करेंगे तूफानी जनसभाएं